धागा फैक्टरी में भीषण आग….करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान

एसएनई न्यूज़.लुधियाना।

लुधियाना शहर के ताजपुर रोड़ पर धागा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाडियां काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग धागा फैक्टरी के गोदाम में लगी है, यहां पर धागा बनाने में इस्तेमाल होने वाला एक्रेलिक पड़ा हुआ था। फैक्टरी में जब आग लगी उस समय यहां पर मुलाजिम काम कर रहे थे। कोई जानी नुकसान से बचाव रहा है लेकिन फैक्टरी संचालक का करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मदन एक्रेलिक धागा फैक्टरी में सुबह आठ बजे काम चल रहा था। उसी समय फैक्टरी के पीछे गोदाम से धुआं निकलने लगा। यहां काम कर रही लेबर भागकर फैक्टरी से बाहर निकली और फैक्टरी मालिक को इसकी सूचना दी। लेबर ने खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तेल के जैसे एक्रेलिक को आग ने बेहद तेजी से चपेट में लिया। इससे आग एक दम से भड़क गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंचीं और काबू पाना शुरू कर दिया। फैक्टरी संचालक सतीश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग बुझने के बाद ही हुए नुकसान का पता लग सकेगा।

आगजनी के कारण हुए हादसों के बाद दमकल कर्मी फैक्टरी के अंदर नहीं जाना चाहते हैं और फैक्टरी की दीवारें तोड़कर पानी डाला जा रहा है। पास में पानी का प्रबंध नहीं होने के कारण पानी लाने में भी देरी हो रही है और इससे आग और भड़क रही है। यही कारण है आग बुझाने में देरी हो रही है। फायर कर्मियों का कहना है कि वह और गाड़ियां मंगवा रहे हैं ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके।

50% LikesVS
50% Dislikes