पुलिस की रडार पर पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी, कभी भी पूछताछ के लिए जा सकते है हिरासत में
एसएनई न्यूज़.लुधियाना।
तस्करी का कुख्यात सरगना जेल का सजायाफ्ता कैदी पैरोल पर बाहर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने फिराक में बैठे कथित आरोपी को काऊंटर इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला पंजाब के लुधियाना शहर से जुड़ा है। रणवीर सिंह के घर से पांच फर्जी पासपोर्ट हासिल कर लिए। गिरफ्तारी करने के उपरांत कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एजेंसी की रडार पर अब पासपोर्ट कार्यालय भी आ चुका है। जिनकी कोशिशें के कारण अपराधी के नाम पर पांच फर्जी पासपोर्ट बनाए गए।
जानकारी देते हुए एडीसीपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस से जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने हिम्मत सिंह नगर के एक घर से गांव जोधां के निवासी रणवीर सिंह राणा को काबू किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने अपना नाम बदलकर पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य कागजात बनवाए हैं। इसी के आधार पर ही उसकी ओर से अपने ही गांव के संदीप सिंह और उसकी पत्नी के नाम का फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह तो साफ हो गया है कि उसके यह पासपोर्ट तो सही हैं। मगर इस पर दिए गए नाम और पते फर्जी हैं, जबकि इन पर फोटो उसकी लगी हुई है। पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी के अनुसार आरोपी के खिलाफ 90 किलो भुक्की, 52 किलो भुक्की की तस्करी और अवैध रिवाल्वर ररखने के मामले दर्ज हैं। नशा तस्करी मामले में उसे 10 साल की सजा हो चुकी है और वह 2017 में पैरोल पर बाहर आया था। वह विदेश भागना चाहता था और इसलिए ही उसने फर्जी नाम पते इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाए थे।