बेखौफ लुटेरे। नाकाम पुलिस…..व्यापारी के पेट में गन रख 60 हजार लूटे

घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित थाना….पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी

एसएनई न्यूज़.लुधियाना।

यहां पर लूटपाट की वारदात आम बात है। बेखौफ लुटेरे पुलिस की नाक तले वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है, जबकि पुलिस जल्द पकड़ लेने का हमेशा ही दावा करती है। इस बार वारदात बुधवार बाद दोपहर चंडीगढ़ रोड पर स्थित चार अज्ञात बदमाशों ने गन प्वाइंट के माध्यम से व्यापारी के पेट पर तान के 60 हजार लूटकर मौके से फरार हो गए।

वारदात थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई। जबकि, पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को जल्द ढूंढने का दावा कर रही है। सीसीटीवी कैमरा की मदद से , लुटेरों को पकड़ने में पुलिस जुट गई। इस बात की पुष्टि एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने की।

उनके मुताबिक, दुकानदार (व्यापारी) रिंकू गर्ग के बयान पर चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। शहर में नाकाबंदी कर दी गई। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम गठित कर दी गई। पुलिस से बच कर निकल पाना नामुमकिन है। खास मुखबिरों से भी , इस केस के संबंधी मदद ली जा रही है। 

पुलिस को दिए बयान में लूट के शिकार रिंकू गर्ग ने बताया कि वह पेशे से दुकानदार है। बाजार से समान लेकर वापिस लौट रहा था। चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक अज्ञात लुटेरे ने उससे रास्ते के बारे जानकारी मांगी तो इतने में उसके तीन साथी नकाबपोश मेरे पास खड़े हो गए। एक ने मेरे पैर को दबा दिया, जबकि अन्य ने पिस्टल मेरे में पेट में तान दी। इस दौरान उन्होंने मारपीट भी की, जबकि मेरे जेब से 60 हजार लूट कर ले गए। 

एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी वारदात

बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर , यह दूसरी बड़ी वारदात है। कुछ दिन पहले एक उद्यमी को लुटेरों ने अपनी लूट का शिकार बनाया था। लूट फोकल प्वाइंट एरिया में हुई थी। उद्यमी से 9 लाख रुपए की नगदी तथा 2 लाख रुपए के मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। अभी तक इस लूट की वारदात को पुलिस सुलझा ही नहीं पाई थी कि अब आज की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए। 

100% LikesVS
0% Dislikes