एसएनई न्यूज़.लुधियाना।
लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में ढाई साल की बच्ची दिलरोज की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई थी। दो बच्चों की मां नीलम ने ढाई साल की मासूम के साथ बर्बरता की सारी सीमाएं पार कर दी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं। बच्ची के पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि उसके माथे पर चोट थी और सिर के पिछली हिस्से पर भी चोट लगी थी।
बताया जा रहा है कि महिला ने बच्ची को जिंदा दफनाने से पहले उसे गड्ढे में पटक कर मारा था। इसी से बच्ची के माथे और सिर पर चोट लगी। नीचे गिरते ही बच्ची तेज तेज रोने चीखने लगी। इसके बाद भी महिला को दया नहीं आई। उसने बच्ची के मुंह में मिट्टी भरने के बाद उसे दफना दिया और वहां से फरार हो गई। बच्ची का पोस्टमार्टम करने वाले पैनल बोर्ड में डॉ. गुरविंदर कौर, डॉ. वरुण सग्गड़ और डॉ. रिपू दमन शामिल थे। सारी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।