एसएनई न्यूज़.लुधियाना।
पंजाब के लुधियाना में विदेश जाने की इच्छुक महिला ने एक व्यक्ति से शादी की और शादी के नौ महीने बाद वह अकेली विदेश चली गई। इतना ही नहीं आरोपी विवाहिता ने 18 लाख रुपये पति के लगवा दिए और विदेश जाकर उसे बुलाने की बजाए सारे संपर्क तोड़ दिए। जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी।
थाना पीएयू की पुलिस ने जांच के बाद ऋषि नगर रमन एनक्लेव निवासी हरप्रीत सिंह की शिकायत पर कनाडा ओंटारियो की रहने वाली मनवीर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला विदेश जाना चाहती थी। उसने उसको झांसे में लिया और सारे पैसे लगाने की बात मनवा ली।
आरोपी महिला ने हरप्रीत से वादा किया कि वह वहां जाकर उसे कुछ समय बाद बुला लेगी ताकि दोनों वहां अच्छी जिंदगी बिता सके। कुछ समय तक तो उससे बात होती रही पर कुछ समय बाद आरोपी महिला ने पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया। हरप्रीत ने काफी कोशिश की कि आरोपी महिला से संपर्क हो और वह किसी तरह से कनाडा जा सके पर आरोपी महिला के साथ संपर्क नहीं हुआ तो हरप्रीत ने इसकी शिकायत पुलिस के अधिकारियों के पास की और जांच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।