जनवरी के पहले माह कोविड-19 से हो चुकी है 80 मौतें
नितिन धवन. विकास कौड़ा/लुधियाना।
कोविड-19 को लेकर पंजाब के जिला लुधियाना के जिला-आयुक्त वरिंदर कुमार ने सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उनके खिलाफ सख्ती कार्रवाई होगी। दरअसल, जनवरी माह में अब तक कोविड-19 की वजह से 80 मौत हो चुकी है। इसलिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है, जबकि आम-जनता प्रशासन के इस फैसले नाखुश दिख रही है।
लुधियाना के जिलाधीश वरिंदर कुमार का यह संदेश उनके द्वारा जारी की गई वीडियो में दिया गया। शनिवार को यह संदेश सोशन मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के माह में लगभग 80 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। इन मौतों की वजह से प्रशासन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है।
सार्वजनिक स्थल, बाजार, माल, रेस्तरां, होटल, मैरिज पैलेस जैसे स्थलों पर जाने के लिए दूसरा टीकाकरण लगा होना अनिवार्य कर दिया दिया। पता चला है कि इन स्थलों पर स्वास्थ्य तथा पुलिस प्रशासन की टीमें भी तैनात कर दी। वे लोग संदिग्धों पर पैनी नजर रख रही है। जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के मुताबिक, पहली डोज 100 फीसद लग चुकी है, जबकि दूसरी डोज सिर्फ 80 फीसद ने नहीं लगाई है। कईयों द्वारा जानबूझ कर या फिर लापरवाही तथा चूक का मामला सामने आ रहा है।