शर्मनाक हरकत-देश के प्रधानमंत्री के होर्डिंग पर पोत दी कालिख, भाजपा में गुस्सा तथा रोष-पुलिस जांच में जुटी।

एसएनई नेटवर्क.लुधियाना।

  देश के इतिहास में सबसे बड़ी शर्मनाक हरकत सामने आई है। शनिवार को किसी ने लुधियाना स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के बाहर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग पर बेशर्मी की हरकत का परिचय देते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी। भाजपा में इस बात को लेकर काफी गुस्सा तथा रोष है। पुलिस प्रशासन से शिकायत देकर इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेने की अपील की गई। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। बताया जा रहा है कि मामला शुक्रवार की देर रात का है। 


जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह यहां के एक भाजपा के बड़े नेता को को पता लगा की कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग पर किसी ने कालिख पोत दी है तथा उनमें गुस्सा दौड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस बड़े अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने का प्रयास किया तो वे खराब पाए गए। फिलहाल पुलिस इस केस में अपने सूत्रों की भी मदद ले रही है, ताकि जिसने भी इस हरकत को अंजाम दिया है, उस तक पहुंचा जाए। 


कयास , इस बात के भी लगाए जा रहे है कि धान के सीजन की खरीद को लेकर भी पंजाब के किसानों में मोदी सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा पाया जा रहा है। बारिश की वजह से धान की फसल में नमी अधिक होने की वजह से अभी तक एजेंसियों ने खरीद नहीं शुरु की। 11 अक्टूबर से खरीद का सीजन शुरु होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसी शरारती तत्व द्वारा भी माहौल खराब करने की मंशा के तहत इस हरकत को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है, जबकि इस केस संबंधी जांच पड़ताल गहनता के साथ शुरू हो गई। 


पंजाब के किसानों में तीन कृषि सुधार कानून को लेकर भी प्रधानमंत्री तथा एनडीए सरकार के खिलाफ गुस्सा है। उस एंगल के हिसाब से भी इस हरकत को अंजाम देने वाली बात को भी सिरे से नहीं नकारा जा सकता है। उधर, भाजपा की सीनियर नेताओं की श्रेणी ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले की गहनता से जांच कर असली गुनहगार तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। 

50% LikesVS
50% Dislikes