शिक्षक बना हैवान…….बीमार बच्चे को मुर्गा बना लगवाए चक्कर, बेहोश होकर गिरा, मामला पहुंचा पुलिस में….स्कूल में हुआ हंगामा

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

शिक्षक हमेशा ही भगवान रुपी माना जाता है, लेकिन, यहां पर एक शिक्षक इस सच्ची मर्यादा की छवि को धूमिल करते हुए एक हैवान का रुप धारण कर लिया। शिक्षक पर आरोप है कि उसने बीमारी विद्यार्थी की छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सजा दे दी कि वह बेहोश हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी। बताया जा रहा है कि बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल, इस मामले में स्कूल प्रशासन ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि, अभिभावकों को लेकर काफी रोष पाया जा रहा है। पता चला है कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी हुआ।

बच्चे की मां ने बताया कि उनका बच्चा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। वह कुछ ठीक हुआ तो उन्होंने उसे स्कूल भेज दिया। जल्दबाजी में वह सफेद की जगह काले रंग के जूते पहनकर स्कूल चला गया। उनका आरोप है कि स्कूल पहुंचते ही स्कूल टीचर ने उनके बच्चे को डांटना शुरू कर दिया और बाहर निकाल कर मुर्गा बना दिया और फिर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाने को बोला।

बोला भी था सर तबीयत ठीक नहीं, फिर भी नहीं सुना


बच्चे ने टीचर से कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं है, लेकिन स्कूल टीचर ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद बच्चा स्कूल ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए बेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रशासन ने परिवार को सूचना दी। इसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसके बाद परिजन हंबड़ा रोड स्थित निजी स्कूल अकादमी के प्रिंसिपल से मिले तो उन्होंने अगले दिन आने को कह दिया। वह मंगलवार को दोबारा मिलने के लिए गए, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें अंदर ही नहीं बुलाया। इसके बाद परिवार वालों ने स्कूल के बाहर हंगामा दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes