सोना लूटने की कोशिश में शामिल लोगों का लिंक बिहार की एक जेल में बंद बाहुबली नेता से जुड़ा

बिहार में हत्या, लूट, जबरन वसूली जैसे कई मामलों में सजा काट रहा बाहुबली

एसएनई न्यूज़.लुधियाना।

लुधियाना के सुंदरनगर में मुथुट फाइनेंस कंपनी की ब्रांच से सोना लूटने की कोशिश में शामिल लोगों का लिंक बिहार की एक जेल में बंद बाहुबली नेता से जुड़ रहा है। यही नेता देश के अन्य हिस्सों के साथ साथ पंजाब में भी ऐसी वारदातें करवा रहा है। वह पश्चिम बंगाल में भी लूट के अलावा हत्या करवा चुका है। लुधियाना में पहले हुई लूट की वारदातों में भी इस बाहुबली नेता का नाम सामने आ चुका है। वह बिहार में हत्या, लूट, जबरन वसूली जैसे कई मामलों में सजा काट रहा है। अब पुलिस उसे लुधियाना लाकर पूछताछ कर सकती है।

बिहार का यह बाहुबली नेता पैसा और अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए वह लगातार वारदात करवा रहा है। लुधियाना में अक्टूबर 2020 में दुगरी रोड़ पर मुथुट फाइनेंस की ब्रांच में हुई वारदात में भी उसी का नाम आया था। उस वारदात में लुटेरों की फायरिंग में पांच लोग घायल हुए थे। पुलिस मुलाजिमों पर भी फायरिंग की गई। पुलिस ने उस वारदात के बाद बिहार के वैशाली जिले के सरियोता गांव के रोशन कुमार, वैशाली जिले के ही मोउदा गांव के सौरव और नालंदा जिले के सिलायो गांव के कमलेश कुमार को मौके से काबू किया था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ यह सुराग लगे। उस समय भी पुलिस उक्त बाहुबली को यहां लाना चाहती थी मगर एसा नहीं हो सका।

50% LikesVS
50% Dislikes