जिंदा जल गया आग से 7 सदस्यों का परिवार….नींद के आगोश में था परिवार

एसएनई नेटवर्क.लुधियाना।

यहां के मक्कड़ रोड पर स्थित एक झुग्गी में आग लगने से एक परिवार जिंदा जल गया। परिवार के 7 सदस्य आग में झुलसने की वजह से मर गए। परिवार में शेष एक बेटा जीवित बचा है, वह भी किसी अन्य के घर रात को सोने के लिए चला गया था। नींद के आगोश में सारा परिवार था। घटनाक्रम मंगलवार-बुधवार की मध्यकालीन रात्रि पौने तीन बजे की बताई जा रही है। दमकल विभाग की मदद से आग पर तो काबू पा लिया, जबकि, परिवार किसी सदस्य को आग से बचाया जा सका। पीड़ित परिवार पीछे बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। यहां पर कबाड़ का धंधा करता था। मरने वाले सुरेश साहनी (55) अरुण देवी (52) , बेटी राखी (15), मनीषा (10), गीता (8),चंदा (5), सन्नी (2) के शव पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल में रखवा दिए गए। 

प्राथमिक जांच में बिजली के शार्ट-सर्किट की वजह आग का कारण बताया जा रहा है, जबकि , आस पास के पड़ोसियों ने इस आग के पीछे कोई बड़ी साजिश होने की आशंका जताई है। उनके मुताबिक, आग किसी ने पेट्रोल डालकर लगाई। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल होने के उपरांत सब स्पष्ट हो जाएंगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल पर कर रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे के पास कूड़े बहुत डंप है। पिछले दिनों में भी यहां पर भीषण आग लग गई थी, जिस वजह से दो दिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस ने जानकारी दी कि उनके कंट्रोल रूप पर सुबह साढ़े तीन बजे के करीब किसी फोन पर सूचना दी कि समराला रोड के पास स्थित मक्कड़ रोड पर एक डंप के पास झुग्गी को भयंकर आग लग गई। उनकी पुलिस बल मौके पर पहुंची।

सूचना पाने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 2-3 घंटा लग गया, जबकि आगोश नींद में सारे परिवार के सदस्य जिंदा जलने से मर गए। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। उधर, परिवार के समर्थन में आस पास के लोगों ने पंजाब सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है ।  

100% LikesVS
0% Dislikes