नाबालिग युवती का जला शव मिला, दहशत का माहौल, हत्या या फिर साजिश, जांच में जुटी पुलिस।

एसएनई न्यूज़.लुधियाना। 

यहां पर बुधवार की रात एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वारदात चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित एक निजी माल के पास हुई। मामला हत्या की सजिश के साथ जोड़कर पुलिस देख रही है।  थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के शव की फोटो लेकर आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू की।

वहीं नाबालिग किशोरी के जले हुए शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।थाना फोकल प्वाइंट के जांच अधिकारी एएसआइ रामस्वरूप ने बताया कि उन्हें  लड़की के जले हुए शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर वह मौके पर पहुंचे। जहां युवती की पहचान ना होने के चलते उसे 72 घंटों के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

वहीं पुलिस शहर के सभी थानों में पिछले दिनों हुई नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जांच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

50% LikesVS
50% Dislikes