बड़ी खबर लुधियाना से…फेसबुक पर भगवान राम का कार्टून बना कर अपलोड करने वाले शिअद मुस्लिम विंग के पंजाब प्रधान पर हमला..सिविल अस्पताल उपचाराधीन

भाजयुमो नेता के बयान पर फुरकान कुरैशी खिलाफ दर्ज हुआ मामला

एसएनई नेटवर्क.लुधियाना।

फेसबुक पर भगवान राम का कार्टून बना कर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शिअद मुस्लिम विंग के पंजाब प्रधान पर हमला हुआ है। उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक दिन पूर्व केस दर्ज किया गया था। गुस्साए राजनीतिक दल भाजपा तथा हिंदू संगठनों ने टिब्बा रोड स्थित फुरकान कुरैशी उर्फ बबलू कुरैशी के खिलाफ कल धरना प्रदर्शन भी किया गया था। बता दें कि फुरकान कुरैशी से पूछताछ की जा रही है। अदालत में थोड़ी देर में पेश किया जा रहा है।


पुलिस ने  भाजपा युवा मोर्चा प्रधान अमन सप्पल की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। उससे पहले भाजपा युवा मोर्चा व अन्य हिंदू संगठनों ने थाना टिब्बा के बाहर धरना प्रदर्शन करके आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। जानकारी देते हुए मुकेश खुराना ने बताया कि रविवार उनके संगठन के सदस्यों ने आरोपित के फेसबुक पर भगवान राम का कार्टून देख कर उसे वहां से हटाने के लिए कहा। उस समय तो आरोपित ने उसे हटा दिया। मगर सोमवार सुबह उसे फिर से अपलोड कर दिया। जिस पर उन लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।


मंगलवार को आरोपित जब थाने में था तो कुछ युवकों ने थाने में आकर उसके साथ मारपीट की है जिस कारण उसे चोटें लगी । इलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। सिविल अस्पताल में उसकी रक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

100% LikesVS
0% Dislikes