लुधियाना से बड़ी खबर………महिला का जला शव खुले मैदान से मिला….एक संदिग्ध को लिया पुलिस ने हिरासत में….पिछले हफ्ते से थी लापता महिला

एसएनई नेटवर्क.लुधियाना।

यहां के थाना बस्ती के अधीन ढिल्लों मैदान की झाड़ियों में एक महिला का जला शव हासिल हुआ। घटनाक्रम देर रात की बताई जा रही है। शव की सूचना पुलिस को दोपहर के समय किसी ने फोन पर दी। मृतक महिला की पहचान गुड्डी के तौर पर हुई। एक संदिग्ध को थाना बस्ती पुलिस ने हिरासत में लिया। महिला के परिवार के मुताबिक, उसे पिछले कुछ दिन से मिठुन द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। पिछले एक हफ्ते से महिला की थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। शव को पुलिस ने स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। 

पुलिस को दिए बयान में मृतक की बेटी निकिता ने बताया कि उसकी मां पिछले शनिवार को घर से बाहर गई तो लापता हो गई। उन्हें ढूंढने के लिए परिवार की तरफ से हर संभव प्रयास किया। थाना में मां की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आश्वासन दिया था कि वह उन्हें जल्द ढूंढ लेगे। बेटी ने बताया कि मां को कुछ समय से एक फोन आता था। फोन पर मिठुन नामक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मां उस धमकी भरे फोन से डर गई। शनिवार को घर से बाहर किसी जरुरी काम के सिलसिले से बाहर गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो भयं लगने लगा। फोन स्विच ऑफ आने लगा। जानकार तथा रिश्तेदारों के पास पता किया तो कहीं नहीं कुछ पता लगा। आखिरकार पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

उधर, केस के जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर हर पहलू पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। शव के पास कटे बाल मिले है। सीसीटीवी की मदद से शव को ठिकाने लगाने वाली की पहचान की जा रही है। दावा किया कि जल्द असल गुनाहगार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है। 

50% LikesVS
50% Dislikes