एसएनई नेटवर्क.लुधियाना।
लुटेरों की पंजाब में लूट की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला लुधियाना के साहनेवाल से सामने आया। देर रात एक कार सवार एक कारोबारी की मां का लाखों का रुपए का गहना लूट तथा कार लूट कर फरार हो गए। ऊपर से पुलिस की नालायकी यह रही की कि शिकायतकर्ता को हदबंदी को लेकर उलझाती रही। मामला गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे एक कार में सवार होकर आए थे। इनकी संख्या लगभग चार बताई जा रही है। सबके हाथ में तेजधार हथियार होने की बात भी सामने आई। फिलहाल, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से वारदात से संबंधित जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्य़प्रणाली पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए। अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को कब तक इंसाफ दिलाने में कामयाब रहती है।
पीड़ित कारोबारी सुनील ने बताया कि वह लुधियाना के लोहरा रोड के रहने वाले है। दो दिन पहले दिल्ली किसी रिश्तेदार के घर गए। गुरुवार को दिल्ली से सड़क मार्ग के माध्यम लुधियाना कार सवार होकर घर आ रहे थे। साहनेवाल के पास एक गुरुद्वारा के समक्ष एक बिना नंबर की कार उनकी कार के समक्ष रुकी। कार में सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने कार की चाबी छीन ली। पिछली सीट पर बैठी उनकी मां का कीमती गहना उतार लिया। उसकी कीमत लाखों रुपए थी। कार छीनने का प्रयास किया तो विरोध किया। धक्का मार कर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित सुनील ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया तो वह हदबंदी को लेकर उनसे उलझने लगी। काफी देर बाद पीसीआर की गाड़ी उनके पास पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। प्रतीकात्मक तस्वीर