BREAKING NEWS–3 शव खून से लथपथ मिलें, क्षेत्र में हड़कंप का माहौल, इस बात की जताई जा रही है आशंका

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.लुधियाना। 

यहां पर एक घर से 3 शव खून से लथपथ हासिल हुए। मामला, पंजाब के जिला लुधियाना के सलेम टाबरी का बताया जा रहा हैं। मरने वालों में मां, बेटा तथा पुत्रवधू हैं। सुरजीत कौर (90) मां, बेटा चमन लाल (70), पुत्रवधू (65) सुरेंद्र कौर हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक के 4 बेटे हैं, वे सभी लंबे समय से विदेश में रहते हैं। हत्या की जानकारी, उन्हें फोन पर दे दी गई। 

जानकारी के मुताबिक,आशंका इस बात की जताई जा रही है कि हत्या बुधवार की रात को किसी समय की गई है। गुरुवार को दूधवाला दूध देने आया तो पड़ोसियों ने दूध लिया। पहले भी कई बार परिवार के बाहर रहने के कारण पड़ोसी दूध ले लेते थे।


इसके बाद शुक्रवार सुबह जब दूध देने वाला आया तो पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद घर का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। कोई जवाब न मिलने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

100% LikesVS
0% Dislikes