LUDHIANA BREAKING—शिवसेना नेता करता था यह काम…..’CIA’ टीम ने दी दबिश, वहां देख रह गई दंग……..जानिए, क्या लगा हाथ, किन-किन के जुड़े तार

ARREST

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।  

शिवसेना नेता को सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि नेता तथा उसके कुछ साथी दड्डा-सट्टा लगाने का धंधा करते है। सबूतों के आधार पर टीम गिरफ्तार करने की पुष्टि कर रही है, जबकि, संबंधित थाना पुलिस के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज टीम अपने साथ ले गई। दबिश देर रात दी गई। मामला, पंजाब के जिला लुधियाना से जुड़ा है। गिरफ्तारी नेता की पहचान समर डिसूजा के तौर पर हुई। प्राथमिक जांच में हवाला कारोबार से भी तार जुड़ रहे है। पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। जांच हर पहलू पर किए जाने का भी दावा किया जा रहा है। 

माना जा रहा है कि पकड़ा गया शिवसेना नेता लोगों में एक मजबूत पकड़ रखता है। लोगों के समझौता तथा लड़ाई-झगड़े सुलझाने का काम करता है। दड्डा-सट्टा का कारोबार लंबे समय से कर रहा है। कार्यालय से कुछ सबूत सीआईए टीम के हाथ लगे है। जिसमें साफ तौर पर साबित हो जाता है कि उक्त नेता कानून विरोधी काम करता है। हवाला कारोबार से भी तार जुड़ रहे है। कितने लोग शामिल है, टीम जांच में जुट चुकी है। फिलहाल नेता के अलावा 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया। नेता के करीबी लोगों ने अपने नेता को बेकसूर बताया है, जानबूझकर झूठे केस में फंसाने का टीम पर संगीन आरोप लगाया है।

डिसूजा का परिवार मीडिया के समक्ष आ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईए ने उनके बेटे के साथ सरासर धक्का किया। आरोप लगाया कि जानबूझकर झूठे केस में फंसाया जा रहा है। बेटा तो सिर्फ तो सिर्फ जनता की सेवा करता है। दड्डा-सट्टा से उसका दूर-दूर तक कोई लेनदेन ही नहीं है। सीआईए टीम किस आधार पर उसे साथ ले गई। पूछने पर टीम ने कोई जवाब तक नहीं दिया। पता चला है कि टीम दबिश के दौरान एक दर्जन के करीब लोग बैठे थे। टीम की कार्रवाई को देख कर उन्होंने नाराज़गी जताई। 

जांच हर पहलू पर जारी

टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले से पता चल गया था कि उक्त नेता दड्डा-सट्टा कारोबार से जुड़ा है। कई लोग उसके साथ जुड़े है। हवाला कारोबार से भी नेता के तार जुड़ रहे है। पूरी जांच होने तक जानकारी साझा करना ठीक नहीं होगा। इससे जांच में फर्क पड़ सकता है। कौन-कौन लोग अन्य शामिल है, सब के बारे पता लगाया जा रहा है। नेता सहित करीब एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।अहम सबूत टीम के हाथ लगे हैं। जल्द बड़ा खुलासा किया जा सकता है।

100% LikesVS
0% Dislikes