क्राईम रिपोर्टर.अनिल भंडारी/चंडीगढ़।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से गैंगस्टर बौखला गए हैं। उन्होंने सीधे पंजाब पुलिस को ही धमकी दे दी है। गैंगस्टरों ने मानसा पुलिस के एसएचओ को कहा कि छापेमारी तुरंत बंद कर दो वर्ना अंजाम बुरा होगा। यह थ्रैट कॉल्स कनाडा समेत दूसरी फॉरेन कंट्रीज से की जा रही हैं। गैंगस्टरों की धमकी के बाद मानसा पुलिस थाने का गेट बंद कर दिया गया है।
बौखलाहट में अब विदेश में बैठें गैंगस्टरों ने एक बार नहीं बल्कि कई बार मानसा पुलिस के थाना प्रभारी एवं कई पुलिस अधिकारियों को फोन कर धमकी दी जा रही हैं। धमकी हर बार नए नंबर के माध्यम से दी जा रही है। धमकियों वाले नंबर पंजाब पुलिस के साइबर और आईटी सेल को सौंप दिए गए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मामला हाई प्रोफाइल केस से जुड़ा हैं।
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच के लिए पंजाब सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है। इसकी निगरानी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के एडीजीपी प्रमोद बान कर रहे हैं। जांच की अगुवाई पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के आईजी जसकरन सिंह कर रहे हैं। उनकी टीम में मानसा के एसएसपी गौरव तूरा, एजीटीफ के आईजी गुरमीत सिंह चौहान, मानसा के एसपी (डी), बठिंडा के डीएसपी और मानसा के सीआईए इंचार्ज को शामिल किया गया है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार काफी दबाव में है। किसी भी तरीके से हत्यारों को जल्द पकड़ने की कोशिश हो रही है। इसी वजह से पुलिस दिन-रात हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं। इसी से गैंगस्टर्स अब बौखलाए नजर आ रहे हैं।
अब तक मूसेवाला की हत्या में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 8 शार्प शूटर्स की शिनाख्त कर ली है। हालांकि अफसरों का कहना है कि इस हत्याकांड में 25-30 लोग शामिल हो सकते हैं। इस हत्याकांड को बड़ी साजिश रचकर अंजाम दिया गया है।