दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की माता ने सरकार के खिलाफ क्या बोली………….किस-किस ठहराया जिम्मेदार, जाने, इस खास रिपोर्ट………….?

वरिष्ठ पत्रकार.मानसा। 

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर ने कहा कि कुछ गायकों ने गैंगस्टरों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या करवाई। हत्यारों को सरकार की शह मिली हुई है। इसलिए सिद्धू की मौत के एक साल के बाद भी उनका बाल बांका नहीं हुआ है। वे रविवार को अपने निवास स्थान गांव मूसा में सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों से बातचीत कर रही थीं।

कुछ गायकों को यह हजम नहीं हुआ


चरण कौर ने कहा कि सिद्धू जैसे-जैसे प्रसिद्ध हुआ, उसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। कुछ गायकों को यह हजम नहीं हुआ। कनाडा में होने के बाद सिद्धू की गायकी का सितारा चमका और जब उसे 19-19 शो मिले तो मानसा क्षेत्र के एक गायक समेत कुछ गायकों ने मिलकर मूसेवाला के खिलाफ शिकायत की वह हथियारों को प्रमोट करने वाले गीत गा रहा है।

इंसाफ मिलने की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो चुकी


इस सरकार से इंसाफ मिलने की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो चुकी है। सरकार मुद्दों और हालातों की बात करने के बजाय बदला खोरी की नीतियों पर काम कर रही है। इससे आने वाले दिनों में पंजाब की कोई भलाई होती दिखाई नहीं दे रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes