SNE NETWORK.MANSA.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी आपस में ही भिड़ गए। इसमें एक सुरक्षाकर्मी जख्मी भी हो गया है। बता दें कि बलकौर सिंह की सुरक्षा में 3 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। घायल सुरक्षाकर्मी गुरदीप सिंह के सिर पर गहरी चोट लगी है। उसे इलाज के लिए मानसा के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किस बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ कारण स्पष्ट नहीं हुआ। इस मामले को लेकर मानसा पुलिस और सिद्धू मूसेवाला के परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच हर पहलू पर कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला के घर झगड़ा हो गया। झगड़ा 2 सुरक्षाकर्मियों के बीच हुआ समय देर रात का बताया जा रहा है। प्राथमिक जाँच में पता चला है कि झगड़े में तेजदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया पहले दोनी के बीच बहसबाज़ी हुई बताया जा रहा है कि इसमें एक सुरक्षाकर्मी शराब के नशे में टली था। आरोप लगा है हमला उसने पहले किया था घायल सुरक्षाकर्मी गुरदीप सिंह के सिर पर गहरी चोट लगी है। अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शिकायत आ चुकी है। मामले की जाँच हर पहलु पर की जा रही है। फ़िलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया।