ADDICTION….DRUGS ने बनाया चोर, भीड़ के हत्थे चढ़ा तो पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट, POLICE जांच में जुटी

SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.मानसा। 

यहां पर चोरी करने वाले एक को मौत के घाट उतार दिया गया। उधर, लोगों ने स्पष्टीकरण दिया कि मौत की वजह मारपीट नहीं, बल्कि, नशे से हुई। फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर केस की जांच-पड़ताल हर पहलू से कर दी है। बताया जा रहा है कि 2 युवक खेत से बिजली ट्रांसफार्मर चुराने के लिए आए तो लोगों ने उन्हें पकड़ दिया। उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। इस पिटाई में एक ने दम तोड़ दिया। लोगों का आरोप है कि यह सब पुलिस तथा सिविल प्रशासन की वजह से हो रहा है। नशा बिकना बंद नहीं हो रहा है। नशेड़ी ही अपराध को बढ़ावा दे रहे है। कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। मामला, पंजाब के जिला मानसा के एक निकटवर्ती गांव का है। 

रविवार दोपहर के समय खेत में 2 युवक घुस आए। दोनों युवक बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे थे। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इनकी हरकत को देख लिया। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने दोनों को काबू कर लिया। सभी ने उनकी बुरी तरह से धुनाई कर दी। मौके पर एक युवक ने दम तोड़ दिया। 

सूचना पाने पर निकटवर्ती थाना की पुलिस थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि, मरने वाले युवक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। उधर, लोगों ने अपना तर्क दिया कि मौत नशे की वजह से हुई। पुलिस ने हर पहलू पर जांच को गंभीरता से आरंभ कर दिया। जांच अधिकारी मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही अगली कार्रवाई होगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes