CRIME……एक खाकीधारी पर ‘AAP’ नेता की हत्या का लगा आरोप

CRIME SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.MANSA.

पंजाब के मानसा जिले के गांव खैरा खुर्द में पंचायती चुनाव के बीच निजी रंजिश के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) के वालंटियर की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राधे श्याम के रूप में हुई। वह 38 साल का था। परिजनों का आरोप है एक पुलिस अधिकारी का रीडर हत्या में शामिल है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने करीब 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि मृतक राधे श्याम गांव में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन भी था।

गांव वासी अभय गोदारा ने बताया कि सुबह 4:55 शीश पाल का फोन आया। उन्होंने राधे श्याम की हत्या के बारे में बताया। उसका शव गांव के मैदान में पड़ा हुआ है। उन्होंने इसके बाद सरपंच से संपर्क किया। इसके उन्होंने सरदूल गढ़ के एसएचओ को संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस मौके आ गई। उन्होंने नौ लोगों ने नाम बताए। उन्होंने मांग की है कि सारे आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पहले भी इस तरह की कोशिश हो चुकी है। राधेश्याम की निजी रंजिश के चलते हत्या हुई है।

100% LikesVS
0% Dislikes