IMPORTANT NEWS………ऐसे क्या लिख दिया लेखक ने…जिससे मूसेवाला के पिता भड़क गए, CASE

sidhu moosaewala with father balkor singh

वरिष्ठ पत्रकार.मानसा।  

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और उसके परिवार की जानकारी को अपनी किताब में गलत तथ्य पेश करने वाले एक लेखक खिलाफ थाना सदर मानसा की पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।


पुलिस को दी गई शिकायत में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह उर्फ मनजिंदर माखा की ओर से तैयार की गई किताब रियल रीजन बाय लीजेंड डाइड में उनके परिवार और उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला के बारे में गलत तथ्य पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा के उक्त व्यक्ति का उनके घर आना जाना था और उसने उनके घर से कुछ दस्तावेज लेकर किताब में जो कुछ प्रकाशित किया गया और जिन घटनाओं को लेकर  उसने अपनी किताब में इस्तेमाल किया है उसमें पेश किए गए तथ्य सही नहीं है। बलकौर सिंह की शिकायत पर थाना सदर मानसा के सहायक थानेदार अमरीक सिंह ने मनजिंदर सिंह उर्फ मनजिंदर माखा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes