SNE NETWORK.MANSA.
पुलिस मुलाजिम ने रुपयों के लिए अपना ईमान बेच दिया। पुलिस के सीआईए स्टाफ मुक्तसर में तैनात मुख्य मुंशी सतनाम सिंह को विजिलेंस ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुंशी शिकायकर्ता से 8 हजार रुपये पहले भी ले चुका है। आरोपी रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर 5 हजार रुपये लेता गिरफ्तार हुआ है।
आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो को कोटकपूरा रोड गली नंबर-3 में रहने वाली प्रवीण कौर ने शिकायत दी थी। प्रवीण कौर ने बताया कि उनके बेटे किस्मत सिंह ने करीब 3 माह पहले शिव नाम के लड़के से एक हजार रुपये में सेकेंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था। कुछ दिन बाद फोन खराब हो गया और उन्होंने अपना सिम कार्ड दूसरे मोबाइल में डाल कर चालू कर लिया। 26 सितंबर को सीआइए स्टाफ से कर्मचारी उनके घर पर आए और कहा कि उनका मोबाइल फोन चोरी का है। शिकायतकर्ता अपने मोबाइल फोन के साथ उसका बिल व डिब्बा सीआईए स्टाफ मुक्तसर लेकर गई और वहां मौजूद मुंशी सतनाम सिंह के हवाले कर दिया। उसके बाद सतनाम सिंह महिला को बार-बार वाट्सएप काल के माध्यम से चोरी के मोबाइल रखने का केस दर्ज करने की धमकी देने लगा। आरोपी मुंशी महिला से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगा।