वरिष्ठ पत्रकार.मानसा।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी डल्ला के बेहद करीबी साथी के यहां दबिश दी। दबिश लगभग 5 घंटा चली। बताया जा रहा है कि टीम के हाथ हत्या से जुड़े एक मामले में अहम सुराग तथा विदेशी पिस्टल को बरामद। इन्हे सबूत के तौर पर टीम अपने साथ ले गई। यह वहीं अपराधी है, जिसने पिछले समय आतंकी डल्ला के कहने पर गुरप्रीत सिंह का गोली मार कर कत्ल कर दिया था। इस मामले में खालिस्तानी सांसद अमृत पाल सिंह का नाम भी सामने आया था। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। फिलहाल, पुलिस उसे रिमांड पर लेकर नहीं आई।
बुधवार की सुबह 5 बजे NIA के टीम ने बलजीत कुमार के घर पर रेड की। बलजीत कुमार के फोन पर 10 दिन पहले एक दो बार विदेश के नंबर से कॉल आई थी। इसी संबंध में एनआईए की टीम ने उससे पूछताछ की। बलजीत कुमार मोगा में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। सूत्रों से पता चला है कि टीम के हाथ एक अहम सुराग लगा है। पिस्टल बरामद होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। क्योंकि, टीम ने मीडिया से दूरी बना रखी।