अंजाम देने वाले एक मोटरसाइकिल पर सवार थे तीन नाकाबपोश…पुलिस जांच में जुटी..क्षेत्र में दहशत का माहौल
एसएनई न्यूज़.मोगा।

अभी-अभी जिला मोगा से एक राष्ट्रीय बैंक से 3.66 लाख रुपए लूटने की खबर सामने आई। वारदात एक मोटरसाइकिल सवार तीन नाकाबपोश अज्ञात लूटेरों ने दिया। वारदात की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। पुलिस ने बैंक मैनेंजर के बयान पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गई।
वारदात सोमवार की बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात बैंक में घुसे तो भीतर हंगामा मचा दिया। सुरक्षा कर्मी विरोध करने लगा तो उसकी बंदूक छीन ली। वहां से 3.66 लाख रुपए की नकदी लूट ली गई। मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। चेहरे तीनों का किसी कपड़े के साथ बंधा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस भारी संख्या समेत पहुंची। फिलहाल, सीसीटीवी में तीन नाकाबपोश अज्ञात लुटेरों की तस्वीरें कैद हो चुकी है, जबकि पहचान किसी की नहीं अभी हो सकी है। पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। दावा किया जा रहा है कि इस केस को पुलिस जल्द ही सुलझा लेगी।
फिलहाल, जिस प्रकार से इतनी बड़ी वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। अब देखना होगा कि पुलिस अपनी साख बचाने के लिए इस केस को कितने समय में सुलझा पाती है।