BIG BREAKING—इस सड़क हादसे की वजह से हर किसी के खड़े हो गए रोंगटे…..100 की गति से कार जा टकराई खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से….आगे क्या हुआ, जानिए, इस खास रिपोर्ट में……?

वरिष्ठ पत्रकार.मोगा। 

इस सड़क हादसे ने रोंगटे खड़े कर दिए। कैसे  एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़ी। हादसे में 2 की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि, घायल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं। सड़क हादसा मोगा हाईवे का बताया जा रहा हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वारदात की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं। 
मृतक के रिश्तेदार मुताबिक, मोगा में दवा लेने जा रहे थे। बुट्टर कलां के लिंक रोड पर पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इसमें दादा मेहर सिंह और मां हरप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई और वह जख्मी हो गया। उसे मोगा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मातम का माहौल

मरने वाले सभी एक परिवार के सदस्य हैं। परिवार में मातम का माहौल हैं। परिजन एक दूसरे के साथ विलाप करते दिखाई दिए। गांव में सन्नाटा पसरा रहा। गांव के सरपंच ने परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि गांव में परिवार का काफी अच्छा रसूख था। हर किसी के साथ प्यार था। 

100% LikesVS
0% Dislikes