BREAKING REPORT–कुख्यात गैंगस्टर लांडा के 3 शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल…..अभिनेत्री तानिया के पिता पर की थी गोलीबारी

वरिष्ठ पत्रकार.मोगा। 

पंजाब के मोगा जिले के कोट ईसे खां में 4 जुलाई 2025 को हुई सनसनीखेज घटना में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के पिता, डॉ. अनिलजीत कंबोज पर दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस हमले के बाद मोगा पुलिस, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कनाडा-आधारित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के तीन कथित सहयोगियों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।


पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश, और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के पैरों में गोलियां लगीं। तीनों तरनतारन जिले के निवासी हैं, जिनमें गुरलाल सिंह और खुशप्रीत सिंह गार्डन कॉलोनी, पट्टी से तथा गुरमंदीप सिंह तलवंडी सोभा सिंह से हैं।  घायल आरोपियों को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 बोर 30 बोर पिस्टल,10 जिंदा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। 

100% LikesVS
0% Dislikes