CRIME….एक नंबर का था नशेड़ी….अपने रिश्तेदार महिला को बनाया लूट का शिकार, पुलिस ने पकड़ा ऐसे….?

LOOT IMAGE BY SNE NEWS (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.मोगा। 

दिन दहाड़े एक घर में घुसकर एक लुटेरा महिला के कान से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गया। सारी घटनाक्रम CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ जिला मोगा के थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला पीड़ित महिला का रिश्तेदार है। पता चला है कि कथित अपराधी नशे का आदी है, इसलिए, उसने वारदात को अंजाम दिया। 


मोगा के गांव भागिके की रहने वाली पीड़ित महिला करमजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार लगभग दोपहर 2 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी किसी ने गेट खटखटाया। महिला ने गेट खोला तो एक युवक जिसके हाथ में तेजधार हथियार था। युवक ने मुंह कपड़े से ढका हुआ था। युवक अंदर दाखिल हुआ और महिला के कान से जबरदस्ती सोने की बालियां लेकर फरार हो गया। 

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो काफी गंभीरता से लिया गया। पुलिस ने CCTV कैमरा की फुटेज के आधार पर जांच को दायरा बढ़ाया। पुलिस ने चेहरे की पहचान करते हुए उस तक पहुंच गई। हिरासत में लेने के उपरांत कथित अपराधी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने लूटी गई महिला की बालियां भी बरामद कर ली। नशे का आदी होने की वजह से लूट की वारदात को अंजाम देने की बात को कथित अपराधी ने पुलिस के समक्ष कबूल की। आपराधिक रिकार्ड पता लगाने में पुलिस जुट चुकी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes