वरिष्ठ पत्रकार.मोगा।
गैंगस्टरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे लोग पुलिस पर फायरिंग कर उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर पुलिस-गैंगस्टरों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, पुलिस को उक्त मामलों में काफी हद सफलता भी हासिल हुई। कईयों को ढेर कर दिया गया तथा अन्य को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया गया। ताजा मामला, मोगा जिला से जुड़ा हैं। बंबीहा गैंग तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए, उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए कथित अपराधियों की कुल संख्या 3 बताई जा रही हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
रविवार दोपहर 11 बजे के करीब पुलिस को इतलाह मिली कि बंबीहा गैंग के 3 सदस्य बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की विशेष टीम ने पकड़ने के लिए उनकी पीछा किया। एक गांव के समीप कथित अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आगे जाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उनके कब्जे से पिस्टल बरामद हुई। हथियार अवैध था। इस बारे पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। कथित अपराधियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए। बंबीहा गैंग से संबंध होने की बात की पुलिस ने पुष्टि कर दी।
3 दिन 3 शहर में पुलिस-गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़
पंजाब में तीन दिन के भीतर अलग-अलग जिला में गैंगस्टरों तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कई गैंगस्टर मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, जबकि, कई घायल हैं। इन सभी कथित अपराधियों का संबंध किसी न किसी बड़े गैंग के साथ संबंध होने की बात सामने आई।