वरिष्ठ पत्रकार.मोगा।
एनआईए ने पंजाब में दबिश दी। बताया जा रहा है कि मोगा के गांव में एनआईए टीम पहुंची। टीम के साथ स्थानीय पुलिस थी। बताया जा रहा है कि दबिश गांव झंडेवाला में गुरलाभ सिंह के घर में रेड हुई। गुरलाभ सिंह घर में उपस्थित नहीं था। टीम ने गुरलाभ सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। हरप्रीत कौर के मुताबिक उसके पति पंजाब के हक की बात करते हैं। एनआईए ने उन्हें 24 नवंबर को चंडीगढ़ बुलाया है।
आतंकवाद तथा गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एनआईए पंजाब में आए दिन अलग-अलग जगह रेड कर रही हैं। इसी क्रम के तहत एनआईए टीम मोगा पहुंची। टीम ने एक किसान के घर दबिश दी। बताया जा रहा है कि जिस घर एनआईए ने रेड की। उक्त किसान के विदेश में बैठे खालिस्तानियों के साथ संबंध है। सूत्रों से पता चला है कि उसने देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को हवाला के माध्यम से मदद पहुंचाई हैं। इस बात का एनआईए टीम के पास पक्का प्रमाण भी हैं।
टीम के एक सूत्र ने बताया कि उक्त व्यक्ति को चंडीगढ़ कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया। सूत्र इस बात का भी हवाला दे रहे है कि उसकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।