ON LINE LOVE—-दुबई से मोगा पहुंची बारात…..पैलेस आकर देखा तो रह गए दंग….फूट-फूट कर रोया दूल्हा

वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा.मोगा। 

ऑनलाइन प्यार दीपक का मनप्रीत कौर से चल रहा था, तभी दोनों के बीच एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लेने का प्रण कर लिया। दुबई से दीपक बारात लेकर सीधा पैलेस पहुंचा तो वहां देख सब दंग रह गए। हुआ यू कि वहां पर कोई शादी का कार्यक्रम तय ही नहीं था। दीपक के सजे सपने उसी समय धरे के धरे रह गए। मजबूरन बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कई बार मोबाइल पर लड़की के साथ संपर्क किया तो उसने फोन तक नहीं उठाया। पता चलने पर मीडिया पहुंची तो दूल्हा तथा परिवार फूट-फूट कर रोने लग पड़ा। बताया जा रहा है कि मामला पंजाब के जिला जालंधर से जुड़ा है। पुलिस के पास शिकायत पहुंच चुकी है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

…क्या है पूरा मामला

जालंधर गांव मंडी आला के दीपक ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में लेबर का काम करता है। मनप्रीत कौर से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। मनप्रीत और उसके परिवार से उनकी बात हुई और शादी के लिए वो 3 दिसंबर को जालंधर पहुंचे।


मोगा में रोज गार्डन मैरिज पैलेस में छह दिसंबर की शादी का कार्यक्रम रखा गया। मनप्रीत ने शादी के खर्च के लिए 70 हजार रुपये भी लिए। वो 150 बारातियों के साथ मोगा पहुंचे और मनप्रीत को फोन किया। उसने गीता भवन के पास स्थित पैलेस पर आने को कहा। गीता भवन के पास पहुंचे तो वहां ऐसा कोई पैलेस वहां नहीं था। दोबारा लड़की को फोन किया तो उसका फोन बंद आया। दीपक ने बताया कि शादी पर उनके चार लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। जांच अधिकारी एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

67% LikesVS
33% Dislikes