PUNJAB BREAKING…लंगर में रोटिया बना रही थी बहन….भाई ने गोलियों से भून डाला…जानिए, हत्या के पीछे क्या रही वजह

GUNSHOOT FRESH SNE IMAGE

SNE NETWORK.MOGA.

एक भाई ने बहन की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर शाम की है। मोगा के गांव दलेवाला में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी भाई 3 साल से बहन को मारने के लिए मौके की तलाश कर रहा था। कथित अपराधी हरमनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक सिमरनजीत कौर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वीरवार को पोस्टमार्टम होगा। मामला, पंजाब के मोगा से जुड़ा है। 


दरअसल, गांव दलेवाला की रहने वाली 23 वर्षीय सिमरन कौर ने 3 साल पहले अपने ही गांव के युवक इंद्रजीत से लव मैरिज की थी। सिमरन ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस शादी से सिमरन का परिवार और खास रूप से उसका भाई हरमनप्रीत नाराज था।
बुधवार को गांव में एक धार्मिक समागम चल रहा था, जिसमें सिमरन कौर लंगर में रोटियां बना रही थी। तभी उसका भाई हरमनप्रीत वहां पहुंचा और लंगर हॉल में सिमरन के सिर पर दो गोलियां दाग दी। सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई।

100% LikesVS
0% Dislikes