दर्दनाक सड़क हादसा……..दूल्हे सहित 4 की मृत्यु…..चालक जीवन मौत से कर रहा संघर्ष 

वरिष्ठ पत्रकार.मोगा। 

एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूल्हे की कार खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसा, पंजाब के जिला मोगा में स्थित अजीतवाल के पास हुआ। कार चालक बुरी तरह से जख्मी है। उसे मोगा के सिविल अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान


हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, सिमरन कौर और एक 4 साल की बच्ची अर्शदीप की मौत हुई है। लोगों ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब यह हादसा धुंध की वजह से हुआ है। मौके पर ही चारों की मौत हो गई। उधर, पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे मोगा-लुधियाना रोड पर अजीतवाल के पास हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। बारात फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल जा रही थी। 

100% LikesVS
0% Dislikes