एसएनई नेटवर्क.मोगा।
यहां पर टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान की हार कश्मीरी विद्यार्थियों के एक गुट को नागवार साबित हुई। मामला पंजाब के जिला मोगा में स्थित एक मेडिकल कालेज के साथ जुड़ा हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान जिंदाबाद तथा भारत विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। मामला गर्माया तो 2 छात्रों में इंट-पत्थर भी चलने लगे। इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे वार्डन को भी बुरी तरह से पीट दिया गया। पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज का प्रयोग करना पड़ा। स्थित काफी तनावपूर्ण हैं। मोगा में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। कुछ विद्यार्थियों को पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कुछ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की।
बताया जा रहा है कि कॉलेज के हॉस्टल में 60-70 छात्र इकट्ठे बैठकर फाइनल मैच देख रहे थे। इंग्लैंड के जीतते ही यहां कश्मीर के छात्रों ने पाकिस्तान समर्थित और भारत विरोधी नारे लगाए। इसके बाद बिहार के कुछ छात्रों से इनकी बहस हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया।
पाकिस्तान के हारने पर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, कॉलेज के छात्र अभिषेक, दुर्गेश, अभिषेक प्रसाद, विवेक, रंजन ने बताया कि हॉस्टल में सभी छात्र शांतिपूर्ण ढंग से T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच का लाइव देख रहे थे। जैसे-जैसे पाकिस्तान हार के कगार पर पहुंच रहा था तो एक समुदाय के छात्रों का गुस्सा बढ़ता गया। इसी बीच दोनों गुट के छात्रों के बीच विवाद होने पर एक समुदाय के छात्रों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने शुरू कर दिए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़
उन्होंने पत्थरबाजी करते हुए शीशे तोड़ दिए साथ ही छात्रों पर भी हमला किया गया। इसी बीच हॉस्टल वार्डन विजय ने दोनों समुदायों के छात्रों को दूर करने की कोशिश की तो एक समुदाय के छात्रों ने उनके साथ भी हाथापाई की। मामला बिगड़ता देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं, दूसरे समुदाय के छात्रों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के छात्रों ने उनके धर्म को गालियां दी। इसके बाद विवाद बढ़ा।