…सरेआम बधनी कलां के एक बाजार में बदमाशी….कैसे एक युवक को सरेआम काट डाला गया, मौत…सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

एसएनई नेटवर्क.मोगा। 

बधनी कलां के एक बाजार में 6 अज्ञात बदमाशों ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी। घटनाक्रम पंजाब के जिला मोगा का बताया जा रहा हैं। वारदात को अंजाम देने वालों की तस्वीरें सोशल मीडिया में शनिवार को खूब तेजी से वायरल हुई। घटनाक्रम शुक्रवार की देर रात का बताया जा रहा हैं। मरने वाले की पहचान देशराज के तौर पर हुई। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कर वारिसों के हवाले कर दिया गया। हत्या की वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया, फिलहाल, इस बारे पुलिस कोई कारण स्पष्ट नहीं कर पाई। इतना जरुर कहा कि जांच-पड़ताल जारी है जो भी सामने आएगा, उसे जल्द सार्वजनिक कर दिया जाएगा। क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। 

पुलिस के मुताबिक देशराज पर तलवारों समेत धारदार हथियारों से हमला किया गया है। उसके कान और गर्दन के पास कट लगा था और उसके एक पैर में भी चोट आई थी। मोगा के सिविल अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक का कुछ दिन पहले आरोपियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें हमलावर देशराज पर हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं। इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मृतक को कितनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा जा रहा हैं। किसी की हिम्मत ने पड़ी कि वह उक्त पीड़ित की जान बचा सकें। 

उधर, थाना निहाल सिंह वाला थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने कहा कि तीन हमलावरों की पहचान कर ली गई है और सभी हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes