चार किलोमीटर लगा लंबा जाम………..पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने…अपनी मांगों पर अड़े कर्मचारी…किसानों का मिला साथ
एसएनई न्यूज़.खरड़ (मोहाली)।
लंबित मांगों को लेकर पंजाब रोडवेज कांट्रेक्ट यूनियन तथा पीआरटीसी के 6 हजार मुलाजिमों ने खरड़ के टी-प्वाइंट में जुट गए। इस बार आर पार की लड़ाई की घोषणा करते हुए अपना अधिकार सरकार से लेने की मूड में है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर तक सभी मुलाजिम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के आवास का घेराव करेगे।
इस बात पुलिस प्रशासन को अंदाजा नहीं था, इसलिए पुलिस के समक्ष इतनी बड़ी चुनौती सामने होने के कारण उनके पसीने छूट गए। चार किलोमीटर तक ट्रैफिक का लंबा जाम लग चुका है। इस संघर्ष में मुलाजिमों को किसानों का भी साथ मिला है।
दरअसल. पंजाब रोडवेज कांट्रेक्ट कर्मचारियों तथा पीआरटीसी के मुलाजिम राज्य से लंबे समय से नौकरी में पक्का करना के लिए कितनी बार गुहार लगा चुके है, जबकि सरकार उन्हें सिर्फ झूठे वादे के अलावा कुछ नहीं करती है। इतना ही नहीं, पिछले समय रोडवेज कर्मचारियों द्वारा धरना देने के बाद सरकार के इशारे पर विभाग ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
सरकार तथा विभाग के इस फैसले को लेकर इन मुलाजिमों में काफी रोष पाया जा रहा है। आज के प्रदर्शन में उन्होंने एक सुर में सरकार के खिलाफ ऐलान कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों को पर सरकार मोहर नहीं लगा देती, तब तक उनका संघर्ष , इसी प्रकार जारी रहेगा।
कयास लगाए जा रहे है कि इतना विशाल इकट्ठ सीएम के आवास की तरफ कूच सकता है। उधर, पुलिस तथा सिविल प्रशासन द्वारा , इन्हें सीएम के साथ बैठक कराने का आश्वासन देकर , यहां से वापिस भेज दिया। जबकि, इस बार इन कर्मचारियों को किसानों का साथ मिल जाने से अब वे झूठे वादों में आने वाले नहीं है।