डेराबस्सी के चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग बुधवार-वीरवार की मध्यकालीन रात को हुआ
स्विफ्ट कार डिजायर चालक की गलती से हुआ बड़ा हादसा…..खुद भी मरा
एसएनई न्यूज़.डेराबस्सी/मोहाली।
इस हादसे ने चार जिंदगीयां छीन ली। हादसा बुधवार-वीरवार की मध्यकालीन रात्रि दो बजे के करीब डेराबस्सी के चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग में हुआ। हादसे के पीछे की गलती स्विफ्ट डिजायर कार चालक की सामने आ रही है। इस हादसे में खुद भी मर गया। मरने वालों में ज्यादातर कनाडा के एनआरआई परिवार बताया जा रहा है। मोहाली में भी उनका एक आवास है।
मरने वालों की पहचान 56 वर्षीय हरजीत कौर धामी, 33 वर्षीय शरणजीत कौर, चार माह का बच्चा अजयबीर , हरियाणा के पानीपत का रहने वाला गौरव के तौर पर हुई, जबकि घायलों की पहचान अजैब सिंह तथा हरलीव कौर के तौर पर हुई। पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि करते कहा कि सभी के शव अपने कब्जे में लेकर, यहां के सरकारी अस्पताल में रखवा दिए। घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही चार की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल दाखिल कराया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हरियाणा के पानीपत निवासी गौरव अपनी स्विफ्ट डिजायर कार का संतुलन खो बैठा। डिवाइडर का पार करते हुए सामने से आ रही है कार में जा टकराया। दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि एनआरआई परिवार शादी का समागम अटेंड करके वापस टैक्सी में सवार होकर मोहाली अपने आवास जा रहा था। एनआरआई परिवार में चार माह के बच्चे समेत कुल चार की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनके परिजनों को हादसे बारे पुलिस ने इतलाह कर दी।
पोस्टमार्टम उपरांत शव वारिसों के हवाले कर दिए जाएगे। उधर, एनआरआई परिवार के रिश्तेदारों में इस खबर के उपरांत मातम का माहौल है तथा उनकी आंखों में सिर्फ तो सिर्फ आंसू ही बचे है।