पुलिस ने युवती की शिकायत पर दर्ज किया मामला
एसएनई न्यूज.जीरकपुर/मोहाली।
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी ने जीरकपुर के एक फ्लैट में नशीली वस्तु पिलाकर युवती से संबंध बनाए। युवती ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी उसे बरगलाता रहा। परेशान होकर युवती ने मटौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी जगदीश सिंह निवासी बहलोलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह मोहाली में अपने रिश्तेदारों के पास आई हुई थी। इस दौरान वह फोन पर स्नैपचैट कर रही थी।
मुलाकात के बाद हुआ प्यार
इसी बीच उसका जगदीश से संपर्क हो गया। धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। एक-दूसरे से मुलाकात हुई, तो दोस्ती प्यार में बदल गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी 12वीं पास है। अपने परिजनों के साथ खेती का काम करता है। आरोपी उसे एक दिन जीरकपुर में फ्लैट पर ले गया। जहां शीतल पेय में कोई नशीली चीज खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसे जब होश आया, तो आरोपी ने शादी करने का भरोसा दिया। भरोसा करके वह उसके साथ मिलती-जुलती रही। बाद में आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया।