इस कर्मचारी ने पहले बुलाया..फिर किया अपहरण, अज्ञात जगह ले जाकर कर दिया कत्ल
किसी को शक न हो….शव फेंक दिया नहर में……ऐसे सामने आया वो सच
वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली।
पहले प्यार के झूठे वादे…फिर बिना वजह लड़ाई-झगड़ा, नफरत की आग ने एक खाकीधारी को इस कदर शैतान बना दिया कि उसे अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारना पड़ा। इससे पहले प्रेमिका रितु का अपहरण किया गया था। फिर उसकी हत्या बड़ी बेरहमी से प्रेमी युवराज सिंह ने कर दी। किसी को कोई शक न हो, इसके लिए शव को नहर में फेंक दिया। शव भाखड़ा नदी से बरामद कर लिया गया। प्रेमी युवराज मोहाली पुलिस में तैनात है। उसे पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कथित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।
पता चला है कि मृतक युवती निशा सोनी मोहाली में वह एयरहोस्टस की सिखलाई ले रही थी। पेशे से वह हिमाचल-प्रदेश के जोगिंदर नगर की रहने वाली है। परिवार में पिता तथा एक बहन अन्य है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि कथित अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि, उन्हें बेटी का इंसाफ मिल सकें। पता चला है कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कथित अपराधी पूर्व में था शादीशुदा
जांच पड़ताल में सामने आया है कि कथित अपराधी पूर्व में ही शादीशुदा था। उसका एक बच्चा भी है। वह पीछे से वह फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। मृतका की बहन रितु सोनी ने बताया है कि निशा करीब 4 साल से चंडीगढ़ में रहकर एसडी कॉलेज में पढ़ रही थी। वहां से बीएससी करने के बाद वह फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट से एयरहोस्टेस बनने की कोचिंग ले रही थी। करीब 5 महीने पहले उसकी मुलाकात युवराज से हुई। उसने अपने आप को 28 साल का कुंवारा बताया था। पत्नी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। वह कुछ ही समय में भारत आने वाली थी। उसके आने से पहले युवराज को निशा से अपना रिश्ता खत्म करना था। इसलिए, उसने उसे मार डाला।
घर से रात को बाहर बुलाया
रितु ने बताया कि रात करीब 8 बजे आरोपी हमारे घर के नीचे पहुंच गया था। उसने फोन कर निशा को नीचे बुलाया। युवराज निशा को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गया। इसके बाद निशा से फोन पर व्हाट्सएप पर संपर्क किया। कुछ देर बात भी हुई, लेकिन बाद में उसका फोन बंद आने लगा।