BIG NEWS….ऐसे भेजा जाता था इन बदमाशों को विदेश…….फर्जी पासपोर्ट बनाने में एक्सपर्ट थे एजेंट, अब तक भेज चुके है इतने गैंगस्टर-बदमाश इन देशों में, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली। 

स्टेट स्पेशल ओपरेटिंग सेल (एसएसओसी) ने एक बहुत बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। विदेश में पंजाब के बड़े बदमाशों से लेकर गैंगस्टरों को भेजने वाले 3 फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक जांच में पकड़े गए अपराधी जालंधर तथा दिल्ली के रहने वाले है। इनके तार एशिया तथा यूरोपीय देशों के साथ जुड़े है। पता चला है कि फर्जी पासपोर्ट बनाने में वे लोग काफी एक्सपर्ट थे, अब तक इनकी एक बार भी गलती सामने नहीं आ सकी। इनसे फर्जी पासपोर्ट से जुड़ी काफी संख्या में समाग्री को हासिल कर लिया गया। जिससे साफ साबित हो जाता है कि इनका नेटवर्क काफी मजबूत था। दावा इस बात का भी किया जा रहा है कि इस केस से जुड़े कई अपराधियों को आने वाले दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है। 

एसएसओसी के एक शीर्ष प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि जालंधर का रहने वाला जगजीत सिंह उर्फ जीता प्रदेश कुख्यात बदमाश तथा गैंगस्टरों को 2 नंबर में विदेश भेजने का काम करता है। उसे जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि उसके साथ 2 अन्य लोग भी जुड़े है। वे दोनों ही दिल्ली के रहने वाले है। टीम ने दिल्ली में दबिश देकर मोहम्मद शाजेब तथा मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया। जांच-पड़ताल तथा गहनता से तलाशी लेने के उपरांत टीम के हाथ कई सबूत हासिल हुए। कई देशों के फर्जी पासपोर्ट भी जब्त किए गए। 

इन देशों में बिछा है जाल

टीम के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उक्त गैंग के तार देश ही नहीं एशिया तथा यूरोप में अपना जाल बिछा रखा है। कई लोग इसमें शामिल है। फिलहाल, प्राथमिक जांच में 3 लोगों के नाम सामने आ चुके है। उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब टीम देश में अन्य लोगों की तलाश में जुट चुकी है। जल्द ही आने वाले दिनों में कई संख्या में गिरफ्तारी हो सकती है। विदेश में जुड़े लोगों की जानकारी इंटरपोल की मदद से पता लगाई जाएगी। दावा इस बात का भी किया जा रहा है कि उनका प्रत्यर्पण करवाकर भारत लाया जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes