BREAKING…..प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला……आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला फरार

DEAD BODY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली। 

युवक-युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, जिन्हें एक युवक तंग करता था। फेज-1 में किराये के कमरे में रहने वाले युवक-युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक जोड़े के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय अनस निवासी सहारनपुर (यूपी) और 23 वर्षीय निधि निवासी बलौंगी के रूप में हुई है। निधि मूलरूप से बिहार की रहने वाली है और अनस के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। हालांकि अनस ने फेज-1 में कोठी की दूसरी मंजिल पर कमरा किराये पर लिया हुआ था। वह करीब डेढ़ साल से यहां रह रहा था।

बताया जा रहा है कि निधि उसकी महिला मित्र थी और कभी-कभार उनसे मिलने आती थी। दोनों ने एक साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अनस एसी (एयर कंडीशनर) का काम करता था। उसके साथी कर्मचारी उसे फोन कर रहे थे, जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह उसके कमरे में उससे मिलने आए, लेकिन अंदर से कमरा बंद मिला। जब दरवाजा खटखटाने पर भी अनस ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने पहुंचकर कमरा तोड़ा तो अंदर देखा अनस और उसकी दोस्त युवती ने फंदा लगाया हुआ था। इसके बाद मोहाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के शव सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। 


एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि दोनों ने सुसाइड नोट में मनीष नाम के एक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक निधि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मनीष उसे तंग परेशान करता है। इस कारण वह उससे तंग आकर खुदकुशी कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। मनीष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes