MOHALI BREAKING…फिर से PUNJAB को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम….ये 2 गैंगस्टर थे आतंकियों के संपर्क में…..अत्याधुनिक हथियार-गोली सिक्का बरामद

ARREST IMAGE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली। 

पंजाब के एक शहर से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पुलिस ने 2 बड़े गैंगस्टर को पकड़ लिया है। गिरफ्तारी देर रात की बताई जा रही है। उनके कब्जे से आत्याधुनिक विदेशी हथियार तथा भारी संख्या में गोलियां बरामद की गई। घटनाक्रम पंजाब के शहर मोहाली के अधीन क्षेत्र लालडू की बताई जा रही है। गिरफ्तार गैंगस्टर में एक की पहचान गुलशन नामक गैंगस्टर बताई जा रही है। पता चला है कि वह दिल्ली का रहने वाला है। उत्तर भारत के कई थाना में आपराधिक मामले दर्ज है। 

प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह आतंकियों के संपर्क में थे। पंजाब को दहलाने के लिए बड़ी साजिश रच रहे थे। हथियार तथा गोली सिक्का कहां से बरामद हुआ। इस बारे पुलिस ने अभी तक स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है। पुलिस इस केस की हर पहलू की जांच करने में जुट चुकी है। किन-किन आतंकियों तथा गैंगस्टरों के साथ संबंध है। कितने लोग अपराध में शामिल है। सब का पता लगाने के लिए पुलिस तथा एजेंसी के लोग भी साथ-साथ काम में जुट चुके है। अदालत में पेश कर 2 सप्ताह के रिमांड की मांग की जा सकती है। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने की। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। लालड़ू पुलिस के एएसआई जतिंदर पाल गिल पुलिस पार्टी के साथ रविवार रात को गश्त कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि गुलशन अपने 2 साथियों के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। पंजाब को दहलाने की साजिश को अंजाम देने की बात को पुलिस ने सिरे से बिल्कुल नहीं नकारा है। पुलिस ने सर्च के दौरान आरोपियों को काबू कर लिया।

100% LikesVS
0% Dislikes