वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली।
युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बुरी तरह से कुचल दिया। मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला, पंजाब के मोहाली में स्थित गांव स्वाड़ा से जुड़ा हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही युवक 10 फुट उछलकर गाड़ी के आगे जा गिरा था। मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। हादसा, सोमवार की देर सायं का हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी कैमरा की मदद से कार चालक की पहचान की जा रही हैं। इस बात की पुष्टि, एक पुलिस अधिकारी ने की।
मृतक अभिषेक मौर्य (18) के भाई अरविंद मौर्य ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। उसका छोटा भाई अभिषेक छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाता था। शाम करीब पौने सात बजे उसका छोटा भाई लांडरां जाने के लिए वीवा रिजॉर्ट के पास सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सरहिंद की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसके ड्राइवर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। मौके पर ही अभिषेक की मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। पुलिस को आरोपी की तलाश है।