किराना की दुकान जलकर राख….15 लाख रुपये का नुकसान

वरिष्ठ पत्रकार.मुक्तसर।

एक में किराना की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दुकानदार के मुताबिक इस घटना से उसे करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।


फायरमैन मनपिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे उनकी टीम को विपिन कुमार नामक व्यक्ति ने भुल्लर कॉलोनी में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद फायरमैन बलविंदर सिंह, रूपिंदर शर्मा, ड्राइवर कुलवंत सिंह, शमशेर सिंह दमकल की 2 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और रात करीब ढाई बजे तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।


इस घटना में दुकानदार के घर की गैलरी में खड़ी मोटरसाइकिल भी जल गई। आग लगने से किराना दुकानदार रविंद्र कुमार का करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की टीम ने मौके से तीन गैस सिलेंडर को भी बाहर निकाला। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

100% LikesVS
0% Dislikes