वरिष्ठ पत्रकार.मुक्तसर।
अगर आप भी हेडफोन लगाकर टहलने के शौकीन है तो सोच समझकर यह तरीका अपनाए। शायद, यह तरीका आपकी जान भी ले सकता हैं। ऐसा मामला, पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का सामने आया हैं, यहां पर रेल लाइन पर हेडफोन लगा कर टहलने की वजह से ट्रेन के नीचे आ गए। इस मौत के देख हर किसी की रूह कांप उठी हैं। हादसा सोमवार का बताया जा रहा हैं। मरने वाले दोनों ही रेलवे में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी गई।
जानकारी के अनुसार बरीवाला निवासी पवन व खेमा चोपड़ा को एक माह पहले ही नौकरी पर रखा गया था। रात को इनकी ड्यूटी होती थी। रोजाना की तरह रविवार की रात को यह ड्यूटी दे रहे थे। सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे कानों में हेडफोन लगाकर पटरी पर टहल रहे थे। इसी दौरान कोटकपूरा की तरफ से अचानक रेल इंजन आ गया। इंजन चालक ने हार्न दिया लेकिन हेडफोन की वजह से दोनों सुन नहीं सके। अंततः इंजन दोनों सिक्योरिटी गार्डों को रौंदता निकल गया।