नहर में गिरा मजदूर….फिलहाल, कोई सुराग नहीं..निर्माण कार्य दौरान हुआ हादसा

वरिष्ठ पत्रकार. मुक्तसर साहिब।

एक मजदूर नहर में गिर गया। गोताखोरों द्वारा नहर में मजदूर की तलाश की जा रही है, मगर देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं। यह हादसा पंजाब के मुक्तसर के गांव थांदेवाला में राजस्थान फीडर पर चल रहे पुल के निर्माण कार्य दौरान रविवार को हुआ। 

दो पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा


जानकारी अनुसार गांव थांदेवाला में राजस्थान फीडर के ऊपर दो पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा है। यह कार्य अभी 40 प्रतिशत ही हुआ है। रविवार को कार्य दौरान एक मजदूर जोकि हाईड्रा चालक है, वह नहर में गिर गया। मौके पर मौजूद गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव थांदेवाला में नहर पर रणजीत सिंह उर्फ पिंटू (28) वासी मुक्तसर उसके साथ ही काम करता है। वह हाईड्रा चालक के तौर पर कार्य कर रहा है। सुबह करीब 10 बजे वे पास ही में चाय पीने जा रहा था और पुल के पास से गुजरने लगा और नहर में गिर गया। गुरप्रीत सिंह व अन्य मजदूरों के अनुसार वह ठेकेदार की लापरवाही का शिकार हुआ है क्योंकि पुल पर रखी गईं चालियां बांधी नहीं गई थीं और न ही जाल बिछाया गया था। न ही पुल पर नीचे को कोई रस्सियां लटकाई गईं थी। जिस कारण मजदूर चाली समेत ही नहर में गिर गया।  

100% LikesVS
0% Dislikes