एसएनई नेटवर्क.श्री मुक्सर साहिब।
पंजाब में सोमवार की सायं एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चित रही। दरअसल, धान की बोरी चोरी करने वाले को ट्रक चालक ने आगे रस्सियों के साथ बांध कर, उसे पूरे शहर में घुमाया। प्रत्यदर्शियों ने इसका वीडियो बना लिया तथा सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। मामला, पुलिस के संज्ञान में आया तो इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी करने वाले शख्स तथा ट्रक के साथ बांधने वाले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामला, पंजाब के जिला मुक्तसर का हैं।
सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि धान की बोरी चोरी करने वाले को ट्रक चालक रंगे हाथ पकड़ लेता हैं। उसे अपने ट्रक के आगे रस्सियों के साथ बांध लेता है तथा सारे शहर में उसे इसी प्रकार घुमाता हैं। लोगों ने चुपके से इस घटनाक्रम की वीडियो बना ली। पुलिस ने ट्रक चालक जैल सिंह तथा चोरी करने वाले भूरा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला
पुलिस को ट्रक चालक जैल सिंह ने बताया कि वह जलालाबाद रोड पर मार्कफेड के गोदाम से ट्रक में धान की बोरियां लादकर गांव बोदीवाला ले जा रहा था। जब वह ट्रक लेकर रंग बुल्ला कंडे के किनारे बल्लमगढ़ रोड पर पहुंचा तो ट्रक के पीछे एक मोटरसाइकिल पर दो युवक पहुंचे। एक ने ट्रक पर चढ़कर धान से भरी बोरी उतार ली। जबकि उसका साथी ट्रक के पीछे खड़ा था।
दोनों जब बोरी मोटरसाइकिल पर रखने लगे तो आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया। इसके उपरांत उसने बोरी के साथ एक युवक को पकड़ लिया। जबकि, दूसरा फरार हो गया।
उधर, डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि थाना सिटी में भूरा सिंह निवासी मौड़ रोड व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर भूरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, ट्रक के आगे बांधकर लाने के आरोप में चालक जैल सिंह निवासी डेरा भाई मस्तान सिंह नगर के खिलाफ भी केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।