ACCIDENT—-धूमधाम से हुई शादी…..2 दिन के बाद सड़क हादसे में हुई मौत, घर में मातम का माहौल

वरिष्ठ पत्रकार.मुक्तसर। 


कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान संदीप सिंह निवासी कोटभाई के रूप में हुई है। संदीप राजस्व विभाग में पटवारी पद पर कार्यरत था और 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी।


जानकारी के अनुसार गुरुवार को संदीप सिंह अपनी शादी में पहनी शेरवानी बठिंडा में वापस देकर स्विफ्ट डिजायर कार से कोटभाई लौट रहा था। जब वह बठिंडा रोड भिसियाना के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


संदीप की दो दिन पहले ही शादी हुई थी और अभी उसके घर से शादी में लगाया गया टेंट भी नहीं उतारा गया था। संदीप की मौत की खबर सुनकर परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया है। संदीप सिंह के पिता की मौत हो चुकी है। पिता के स्थान पर ही पटवारी की नौकरी मिली थी।

100% LikesVS
0% Dislikes