वरिष्ठ पत्रकार.मुक्तसर साहिब।
कलयुग में बाप-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया। मामला, जिला मुक्तसर क्षेत्र से जुड़ा हुआ। एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर लूट का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस की जांच पड़ताल के उपरांत बेटे ने कबूल किया है कि वह ही अपने बाप का कातिल है, 25 लाख जंगली रमी में गांवाने के उपरांत बाप पैसे का हिसाब मांग रहा था, इसलिए वारदात को अंजाम दिया। खेत से चाकू तथा कार की चाबी को बरामद कर लिया गया। प्यार जीत के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया। इस बात की पुष्टि, जिला मुक्तसर के प्रमुख पुलिस अधिकारी ने की।
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले एक किसान की हत्या हो गई थी। पुलिस को दिए बयान में बेटे प्यार जीत सिंह ने बताया था कि वह पिता को दवा लेने के लिए पीजीआई लेकर गया। रास्ते में एक गांव के पास 5 लुटेरों ने घेर लिया। उनके साथ लूटपाट की तथा पिता को मार दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। पुलिस ने बयान के आधार पर जांच आरंभ की तो उनके सामने कुछ संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने प्यार जीत को हिरासत में लिया तो वह बार-बार अपने बयान को बदलने लगा। सख्ती से पूछताछ आरंभ हुई तो अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए हथियार तथा कार की चाबी को बरामद कर लिया।