वरिष्ठ पत्रकार.नवांशहर।
दोआबा के शहर नवांशहर में उस समय हडकंप मच गया, जब पुलिस चौकी में ग्रेनेड पाया गया। घटनाक्रम थाना काठगढ़ की पुलिस चौकी आंसरों से जुड़ा है। प्राथमिक जांच में विदेश में बैठे किसी आतंकी समर्थित गैंगस्टर का हाथ होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, अब तक पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवांशहर के थाना काठगढ़ की आंसरों पुलिस चौकी में सोमवार एक मुलाजिम को भीतर एक संदिग्ध वस्तु देखी। मुलाजिम ने जब उसके नजदीक गया तो देखा कि वह ग्रेनेड है। उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों सूचना दी। सूचना मिलते ही वहां पुलिस की कई टीमें पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद बम को डिफ्यूज किया गया।
उधर इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार से जानकारी साझा नहीं की। उधर, घटना के बाद पुलिस टीमें चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जिन्हें चौकी के आस पास देखा गया। उनसे पूछताछ जारी है।